








बीकानेर abhayindia.com विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित सभागार मे दिव्यांगों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम “परिवर्तन” का आगाज समाजसेवी रवि कंसल के करकमलों से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित ने बताया कि आगामी दिनों मे बच्चों मे होने वाली जन्मजात विकलांगता सेरेब्रल पाल्सी,ऑटिज़्म एवं मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, सुनाई ना देने आदि के बारे मे शिविर एवं कार्यशालाओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण हर वर्ष के तरह खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं रखा गया, बल्कि ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से दिव्यांगों के सही रखरखाव के साथ-साथ समाज एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के दिशा निर्देश दिए गए। वेबिनार मे दिव्यांग बच्चो के अभिभावकों के साथ आमजन को भी जोड़ा गया।
इस मौके पर रमेश सोनी ने कहा कि दिव्यांगता को एक कलंक की तरह ना देख कर ऐसे बच्चों को भी समाज के साथ साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रीति कुलरिया एवं कविता कंसल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे बच्चों के साथ धैर्य रखते हुए सकारात्मक व्यवहार करना चाहिए। इस मौके पर कुछ बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिए थ्री डी तकनीक के द्वारा पढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर श्वेता चौधरी, ज्योति शर्मा, अनिता, विनीत, देवराज आदि लोग मौजूद थे।





