Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : विवाह मुहूर्त शुरू होते ही गुलजार होने लगे बाजार

बीकानेर : विवाह मुहूर्त शुरू होते ही गुलजार होने लगे बाजार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सावों की दस्तक के साथ ही बाजारों में रौनक बढने लगी है। कारोबारी जानकारों के अनुसार मळमास के कारण पिछले कई दिनों से शुभ कार्यों पर विराम लगा हुआ था, जो पिछले सप्ताह से समाप्त हो गया है। इसके बाद 16 जनवरी से विवाह मुहूर्त शुरू हो गए हैं। इस साल विवाह के शुभ मुहूर्त लगभग 65 हैं, जबकि पिछले साल 78 मुहूर्त थे।

शुभ मुहूर्त शुरू होने के साथ ही अब विवाह समारोह के साथ जहां शहनाईयों की गूंज सुनाई देने लगी है, वहीं कारोबार को लेकर चिंतित व्यापारियों को मार्केट से गायब ग्राहकों की चहल-पहल वापस लौटने की उम्मीद बंधी है। पिछले काफी समय से बाजार में मंदी का जो दौर छाया हुआ है वो दूर होने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी में रहे कि इस समय कारोबार महंगाई व मंदी के बुरे दौर से गुजर रहा है, ऐसे में सभी व्यापारियों को विवाह मुहूर्तों से ही बेहतर कारोबार की उम्मीद है। व्यापारी जहां कारोबार को लेकर चिंतित हैं, वहीं ग्राहक बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं। विवाह के दौरान कपड़ा, बर्तन सहित सबसे महंगाई के कारण परेशान है। विवाह के दौरान कपड़ा, बर्तन सहित सबसे ज्यादा सोने-चांदी के आभूषणों की मांग रहती हैं। ऐसे में सोने के दाम सातवें आसमान पर है। करोबारी जानकारों के मुताबिक सावों के सीजन में बीकानेर जिला मुख्यालय के गांवों कस्बों समेत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू, नागौर तक के लोग शादी समारोह के लिये जेवरात, कपड़े, बर्तन वगैरहा बीकानेर से ही खरीदते है। इसके अलावा जिलों के खुदरा व्यापारी भी सावों के सीजन में बीकानेर से खरीदी करते हैं।  इसलिये सावों के सीजन में प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है।

हटेगी मंदी, बढेगी ग्राहकी

कारोबारियों के अनुसार, बाजार में मंदी का दौर छाया हुआ है। ग्राहकों की चहल-पहल बाजार से गायब है। मळमास के कारण बाजार में करोड़ों का नुकसान हो जाता है, लेकिन शादी विवाह के सीजन में अच्छे व्यापार की उम्मीद है। वहीं सोने का भाव अधिक हो गया है, जिससे खरीदारी कम हो रही है। शादी विवाह के सीजन में सोने की जरूरत होती है, इसलिए विवाह मुहूर्त शुरू होते ही ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। ऐसे में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।

टोलनाकों की “मनमानी” पर भड़के विधायक गोदारा, 10 दिन का दिया अल्‍टीमेटम, देखें वीडियो…

मंत्री और महापौर उद्घाटन छोड़ कर बदहाल शहर पर दें ध्‍यान : जावेद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular