








बीकानेरabhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्व मतदान दिवस पर पूर्ण व स्वतन्त्र तथा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने सभी प्रवक्तओं की मोजूदगी में पूर्ण व निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली। शपथ के दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ लेते है।
उन्होने कहा कि हम किसी भी जाति, वर्ग, सम्प्रदाय, धर्म तथा भाषा आदि के प्रलोभन से उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।





