Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : सुधरेगी नहरों की स्थिति, होगा नवीनीकरण, नाबार्ड अधिकारी ने...

बीकानेर : सुधरेगी नहरों की स्थिति, होगा नवीनीकरण, नाबार्ड अधिकारी ने किया अवलोकन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बड़ी आबादी की प्यास बुझाने वाली आईजीएनपी नहर की दशा सुधरेगी। आने वाले दिनों में अलग-अलग वितरिकाओं पर नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा।

इसके लिए नहर विभाग ने नाबार्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा था, इसी क्रम में नाबार्ड के चीफ कंसलटेट इंजीनियर राकेश कुमार कोशल ने क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल और अधीक्षण अभियंता सुनील कटारिया भी साथ रहे।

यहां प्रस्तावित है नवीनीकरण…

अतिरिक्त मुख्य अभियंता गोयल के अनुसार चारणवाला ब्रांच के नवीनीकरण सुदृीकरण और आधुनिकीकरण पर 102 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे, पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट, डॉ. करणी सिंह लिफ्ट और चौधरी कुम्भा राम आर्य लिफ्ट पर स्प्रिंकलर कार्यों के लिए 180 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट का विस्तार कर तीन और नहरों का निर्माण 52 करोड़ रुपए से करवाया जा रहा है। इसके लिए नाबार्ड से वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया था, इसी कड़ी में नाबार्ड चीफ ने फिल्ड विजिट की है। वर्तमान में दंतौर वितरिका, धोधा वितरिका, भुटोवाली वितरिका, बरसलपुर ब्रांच, भुरासर वितरिका पर कार्य प्रगतिशील हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular