Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : सिंथेसिस द्वारा आनलाइन एजुकेशन 'सिंथेसिस डिजिटल क्लासेज' व 'सिन डीजी'...

बीकानेर : सिंथेसिस द्वारा आनलाइन एजुकेशन ‘सिंथेसिस डिजिटल क्लासेज’ व ‘सिन डीजी’ ऐप लॉन्च

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि सिंथेसिस प्रबंधन ने हमेशा ही पीएमटी  नीट  आईआईटी-जेईई  कोचिंग के क्षेत्र में नवाचारों के द्वारा अग्रणी प्रयास किये हैं। इसीलिए सिंथेसिस ने 21 अप्रैल से नेशनल लेवल की ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम  सिंथेसिस डिजिटल क्लासेज  की शुरुआत की जिसमें विद्यार्थियों का जबरदस्त रुझान मिल रहा है।

अभी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए 11वीं, 12वीं, टारगेट बैच के नीट और आईआईटी जेईई की ऑनलाइन कक्षाएँ प्रारंभ की है । इसके लिए संस्थान ने विशिष्ट आईटी कम्पनी की मदद से अपना मोबाइल ऐप सिनडिजी के नाम से डेवलप किया है।

बीकानेर में कोरोना संकटकाल से निजात दिलाने के लिए मासूमों ने रखा रोजा, मांगी ये दुआ…

भाजपा जस्‍सूसर मंडल ने 101 किलो खीचड़े का किया वितरण, पार्षद सुधा आचार्य ने …

जिसके द्वारा बच्चें  प्रतिदिन चार घंटे की वीडियो क्लाशेज घर बैठे लैपटॉप, डैस्कटॉप या एंड्रॉयड फोन पर ले रहे हैं। ऐप में ऐसी सुविधा है कि बच्चे हाथों हाथ डाऊब्ट भी पूछ सकते हैं। बच्चों को ऐप के माध्यम से संस्थान की डीपीपी प्रोब्लम, नोट्स और प्रश्न बैंक भी उपलब्ध करवायें जा रहे हैं तथा इसमें  नियमित ऑनलाइन टेस्ट सीरीज  की भी  सुविधा  साथ में शामिल है। इसके अलावा वाट्सएप के माध्यम से भी सिंथेसिस की मेंटर्स टीम बच्चों के संपर्क में है।

Corona Warriors In Bikaner : सोलर माइण्ड एसोसिएट ने दिया 21 हजार रुपए का चेक…

प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार सिंथेसिस डिजिटल क्लासेस आईआईटी जेईई व नीट के विद्यार्थियों हेतु  वन पॉइंट  सॉल्यूशन है  जिसमें  उन्हें  क्लासरूम लेक्चर,  नोट्स, क्वेश्चन शीट, टेस्ट सीरीज  व डाउट सॉल्विंग सेशन  सभी एक साथ उपलब्ध हो जाते हैं व इससे बच्चों को ये महसूस भी नहीं होता कि वे संस्थान में नहीं है। बंधन निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार सभी सीनियर शिक्षक अपने घर से लेक्चर वीडियो रिकॉर्ड कर आईटी कंपनी को  उपलब्ध  करवा रहे हैं जिससे  विद्यार्थी घर बैठे  उनका लेक्चर  व मार्गदर्शन  ले पा रहे हैं।

Corona Update : बीकानेर में आखातीज पर अच्‍छी खबर, 58 सैंपल ने‍गेटिव…

यह टेक्नोलॉजी व मानव श्रम का अद्भुत समन्वय  इस महामारी में विद्यार्थियों की सहायता कर रहा है। तथा इसे अब सिंथेसिस की एक विधा के रूप में लॉकडाउन के बाद भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा जिससे जो विद्यार्थी विशेष रुप से गर्ल्स स्टूडेंट क्लासरूम कोचिंग लेने बीकानेर तक नहीं आ पाते हैं उनको भी कोचिंग दी जानी संभव हो पाएगी।

यदि कोई इन क्लाशेज को ज्वाइन करना चाहता है तो ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के नंबर 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकता है। या सिंथेसिस की वेबसाइट www.synthesis.ac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
लॉकडाउन के कारण आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए भी सिंथेसिस ने केवल न्यूनतम कॉस्टिंग फीस ही ही रखी है जिससे ज्यादा से ज्यादा व सामान्य से सामान्य परिवार भी अपने बच्चों  को इसका लाभ दे पावे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular