Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : 'द एज्यू पॉकेट' यू ट्यूब चैनल पर कक्षा 6से 10वीं...

बीकानेर : ‘द एज्यू पॉकेट’ यू ट्यूब चैनल पर कक्षा 6से 10वीं तक का होगा निःशुल्क अध्यापन, 11वीं व 12वीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

ऑनलाइन चैनल में 6 से 10वीं तक के सभी विषयों तथा 11वीं व 12वीं के सांइस संकाय का होगा निःशुल्क अध्यापन

बीकानेर abhayindia.com  समय परिवर्तनशील है, प्रायः कहा जाता रहा है कि जो व्यक्ति समय के अनुरूप चलता है वो निश्चित सफलता प्राप्त करता है। आज के समय में तकनीक के माध्यम से शैक्षणिक अध्यापन एवं अध्ययन दोनों ही अनिवार्य सा हो गया। चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के कई युवा अपने अपने क्षेत्र में क्रियाशील है और उनके सकारात्मक परिणाम भी देखने को आ रहे है।

इसी क्रम शिक्षा नगरी बीकानेर के युवा एवं ऊर्जावान साथी अनूप रंगा, अजय पुरोहित, अश्वनी स्वामी और विजय गोपाल पुरोहित द्वारा गुणवत्ता पूर्ण अकादमिक शिक्षा सर्व समाज के विद्यार्थीयों को को ‘द एज्यु पॉकेट’ यू ट्यूब चैनल मार्फत उपलब्ध करवा रहें है।

बीकानेर : सिंथेसिस द्वारा आनलाइन एजुकेशन ‘सिंथेसिस डिजिटल क्लासेज’ व ‘सिन डीजी’ ऐप लॉन्च

चैनल के संस्थापक अनूप रंगा ने बताया कि द एज्यु पॉकेट यू ट्युब चैनल अकादमिक शिक्षा में एक नवीन पहल है जो कि विद्यार्थीयों के लिए डिजिटल शिक्षा का सच्चा साथी साबित होगा । इस चैनल के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 एवं 11 ओर 12 वीं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थीयों हेतु संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा विडियो लैक्चर अपलोड किये जायेगें।

बीकानेर में कोरोना संकटकाल से निजात दिलाने के लिए मासूमों ने रखा रोजा, मांगी ये दुआ…

ऑनलाइन शैक्षणिक चैनल के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य विजयगोपाल पुरोहित ने कहा कि 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थी जिनके विज्ञान संकाय है उनको फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायलॉजी इन विषयों ये जुडे़ विशेषज्ञों का लैक्चर Olympiad, NTSE, KVPY, Pre foundation, NEET, IIT-JEE को ध्यान में रख कर बनाए जाएगें और इनसे जुड़े प्रश्नों पर फोकस करके तैयारी करवायी जाएगी।

भाजपा जस्‍सूसर मंडल ने 101 किलो खीचड़े का किया वितरण, पार्षद सुधा आचार्य ने …

तकनीकि चैनल संस्थापक सदस्य अश्वनी स्वामी और अजय पुरोहित बताते है कि द एज्यु पॉकेट ऑनलाइन यू ट्युब चैनल से अध्ययन करने वाले विद्यार्थीयों कुछ एक्स्ट्रा शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें वे विडीयों लैक्चर के पीडीएफ नोट्स, टैस्ट सीरिज तथा डाउट क्लियरिंग क्लासेज भी उपलब्ध करवायी जाएगी।

Corona Warriors In Bikaner : सोलर माइण्ड एसोसिएट ने दिया 21 हजार रुपए का चेक…

Corona Update : बीकानेर में आखातीज पर अच्‍छी खबर, 58 सैंपल ने‍गेटिव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular