Thursday, March 20, 2025
Hometrendingबीकानेर: ओलम्पियाड में सिंथेसिस के छात्रों का सुयश...

बीकानेर: ओलम्पियाड में सिंथेसिस के छात्रों का सुयश…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में सिंथेसिस के छात्रों ने परचम लहराया है। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के संस्थान के 7 छात्रों ने आईएमओ में विभिन्न पदक प्राप्त किए हैं।

निदेशक मनोज बजाज के अनुसार कक्षा 10 के विद्यार्थी अर्नव गोस्वामी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अर्नव ने 1039 अन्तरराष्ट्रीय रैंक एवं 215 जोनल रैंक प्राप्त की है। अन्य सराहनीय रैंक लाने वाले विद्यार्थी गौरव शर्मा, भूमिका बजाज, कीर्तिका चौधरी, तनव सुथार, बुद्धदेव राजपुरोहित व सुभाष सुथार है। गौरतलब है कि इसमें से कक्षा 10 के विद्यार्थी तनव और गौरव एसटीएसई की मेरीट लिस्ट में भी स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

सभी विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाउंडेशन टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढ़ी है। अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करते रहना है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular