








बीकानेर abhayindia.com सर्दी आते ही सब्जियों के दाम अक्सर कम हो जाते हैं, लेकिन इस साल बारिश ज्यादा होने से सब्जियों की पैदावार खराब हो गई और दाम आसमान छूने लगे। शहरवासियों को उम्मीद थी कि सर्दियों की सब्जियां सस्ती होंगी, लेकिन अभी भी सब्जी के भाव चढ़े हुए हैं। अब सावा सीजन की मांग और माल की आवक कम होने से सभी सब्जियां तेवर दिखा रही हैं। इससे गृहिणियों का रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है।
हालात ये हैं कि सेब प्याज से सस्ता मिल रहा है। बाजार में प्याज के खुदरा भाव 70 से 80 रुपए किलो के बीच चल रहे हैं, जबकि सेब 50 से 60 रुपए किलो। वहीं गोभी 60, मटर 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो के भाव में बिक रही है। पूगल रोड़ स्थित मुख्य सब्जी मंडी के विक्रेता ने बताया कि खुदरा व्यापारी मंडी में माल नहीं आने का कहकर दोगुने भाव में सब्जियां बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुदरा में अलग-अलग मंडियों में भावों का अंतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे सब्जी विक्रेता मंडी से कट्टा या बोरी के बजाय 5 किलो या 10 किलो माल खरीदकर ले जाते हैं, जिसे वो महंगा ही बेचते हैं।
बीकानेर : ओवरलोड पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग बनाएगा चौकियां
राजस्थान के इन 25 रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही मिलेगी यह चाय, बीकानेर….
एक दिसंबर से बदलने वाले है कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
राजस्थान : गहलोत के इस बयान ने सीएम पद को लेकर छेड़ दी एक नई चर्चा…





