Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर : श्री कृष्णा न्यूरोस्पाईन अस्पताल में हुआ रीढ़ की हड्डी...

बीकानेर : श्री कृष्णा न्यूरोस्पाईन अस्पताल में हुआ रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com व्यास कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा न्यूरोस्पाईन एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक मरीज के रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन किया गया।

मरीज अब स्वस्थ महसूस कर रहा है। अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोस्पाइन चिकित्सक अरुण तुनगरिया के अनुसार एक मजदूर के निर्माण कार्य करते समय दीवार ढहने से उसकी कमर में गंभीर चोट आई थी, इस कारण उसे असहनीय दर्द झेलना पड़ा। मरीज ने जांच कराई तो सामने आया कि उसकी रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में फै्रक्चर हो गया था।

इस कारण वह चल-फिर नहीं सकता था। इस स्थिति के आठ दिन बीतने के बाद पीडि़त व्यक्ति ने व्यास कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा न्यूरोस्पाईन एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिखाया। जहां पर डॉ.अरुण तुनगरिया ने उसका ऑपरेशन किया, जो काफी जटिल रहा। इसमें रीढ़ की हड्डी (लंबर बोन) एवं कूल्हे की हड्डी(इलियाक बोन) दोनों को जोड़ा और उसमें रॉड लगाई गई। ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला। इसमें वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ.अरुण तुनगरिया एवं डॉ.नरेन गौड़ ने भागीदारी निभाई।

डॉ.तुनगिरया ने बताया कि मरीज के काफी आराम है और वो चलने भी लग गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular