Sunday, May 5, 2024
Hometrending बीकानेर : टीटी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, दयानंद पब्लिक स्कूल...

 बीकानेर : टीटी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, दयानंद पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 65 वीं जिला स्तरीय सीनियर व जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह प्रतियोगिता दयानंद पब्लिक स्कूल के सभागार में 25 से 29 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।

शाला प्राचार्य दीपिका सहारण ने बताया समारोह की शरुआत सरस्वती वंदना से हुई । इस मौके पर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक शिक्षा विभाग खेलकूद डॉ.जगदीश चौधरी ने कहा खिलाड़ी कमजोर नहीं होता,कभी हारता नहीं है। उन्होंने सभी राज्य स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे बीकानेर शहर का नाम पूरे देश मे रोशन करें। डॉ चौधरी ने कहा जो खिलाड़ी किसी कारणवश इस प्रतियोगिता में चयनित नहीं हो पाए है वे दुगनी ऊर्जा व जोश के साथ मेहनत करें तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कमल कल्ला ने कहा दयानंद स्कूल के प्रांगण में आज यह आयोजन देखकर कह सकता हूं कि आने वाले समय मे विद्यालय सफलता के नए सोपान तय करेगा। उन्होंने कहा कि ये खेल ही है तो सही मायने में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दे सकते हैं। क्योकि खिलाड़ी का एक ही धर्म है अपने खेल के प्रति समर्पण। कल्ला ने खिलाडयि़ों से आह्वान किया कि वे अपने अंदर खेल की भावना का विकास करें खेल में हार-जीत को ना देख कर अपनी प्रतिभा को लगातार निखारने का श्रम करते रहे।

राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के टेबल टेनिस कोच गोपाल सिंह ने कहा हमारे शहर में साधनों की कमी नहीं है। जरूरत है उनको उपयोग करने की। उन्होंने अपने स्तर पर खिलाडिय़ों के हर सम्भव सहयोग की बात कही। इससे पूर्व शाला प्रधान भरत कुमार ठोलिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए 65 वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए दयानंद पब्लिक स्कूल का चयन करने पर शिक्षा विभाग का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular