






बीकानेर Abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर में बुधवार को तीरंदाजी का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा के प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने उत्साह से भागीदारी निभाई।
प्राचार्य नरेश कुमार पोपली व भुनेश्वर ने बच्चों को तीरंदाजी की तरह अपने जीवन के लक्ष्य को भी पूर्ण करने का मंत्र दिया।अशोक व्यास,जया मोदी व रेखा शर्मा ने लक्ष्य भेदन पर सटीक निशाना लगाकर जीवन मे सफल होने की बात कही। उर्मिला गोदारा,उमेश बोहरा व सुधा सांखला ने लक्ष्य से दूर निशाने लगाने वाले बच्चों को एकाग्रचित होकर लक्ष्य पर निशाना लगाने की सीख दी। राज कुमार गोदारा,मनफूल ,चंचल, ममता परिहार ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।



