Friday, December 27, 2024
Hometrendingबीकानेर स्पोर्ट्स न्यूज : रेलवे मैदान में होगा रोटरी क्रिकेट कप टूर्नामेंट

बीकानेर स्पोर्ट्स न्यूज : रेलवे मैदान में होगा रोटरी क्रिकेट कप टूर्नामेंट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से रोटरी क्रिकेट कप 2018 का आयोजन शनिवार को रेलवे मैदान में प्रात 9 बजे से होगा। क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया कि दो दिवसीय इस क्रिकेट कप में बीकानेर के सभी रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट की क्रिकेट टीम इसमें हिस्सा लेंगी। आयोजन का उद्घाटन महापौर नारायण चौपड़ा तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला करेंगे।

क्लब सचिव लीग पद्धति और अन्तरराष्ट्रीय नियमों से होने वाली इस सीरिज का पहला मैच मेजबान क्लब रोटरी मरूधरा तथा रोट्रैक्ट बीकानेर के बीच आयोजित होगा तथा दूसरा मैच रोटरी क्लब बीकानेर तथा रोटरी क्लब मिडटाउन व तीसरा मैच रोट्रैक्ट बीकानेर व रोट्रैक्ट मरूधरा के बीच होगा। कल आयोजित होने वाले लीग रोटरी क्लब मरूधरा, रोटरी क्लब मिडटाउन के बीच प्रात काली अवसर होगा तथा दोपहर के बाद ग्रुप ए व ग्रुप के विजेताओं के बीच फाइनल मैच होगा। विजेता टीम को आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा दी जायेगी।

इससे पूर्व आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिकेट ट्रॉफी व टीम टी-शर्ट का अनावरण प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, जितेन्द्र बोथरा, पदमचन्द बोथरा ने सभी टीम कप्तानों के साथ मिलकर किया। आयोजन के लिये शकील अहमद, डॉ. अभिषेक गर्ग, अमित नवाल, अभिषेक दवे, सुरेश पारीक, राजीव माथुर, अरविन्द व्यास, कैलाश कुमावत, रूपिन कल्याणी, डॉ. अम्बुज गुप्ता व आनन्द आचार्य ने तैयारियों को अन्तिम रूप दिया।

मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए इन विधायकों ने डाला दिल्ली में डेरा

डीजीपी गर्ग ने पद संभालते ही कही ये बड़ी बात…

बीकानेरी स्वाद : 15 किलो का समोसा, 22 किलो की कचौरी के बाद अब खाइए 5 किलो वजन की ये लजीज फीणी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular