Wednesday, January 15, 2025
HometrendingBikaner Sports : 64वीं जिला स्तरीय प्रारंभिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Bikaner Sports : 64वीं जिला स्तरीय प्रारंभिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com 64वीं जिला स्तरीय प्रारंभिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आज स्थानीय सैन भवन शीतला गेट के बाहर मोहरा चलकर अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) ने किया। जिला स्तरीय 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की विद्यालय प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका वर्ग में कुल 132 नन्हे खिलाड़ी बीकानेर जिले की विभिन्न स्कूलों से भाग ले रहे हैं। आयोजक विद्यालय डारों का मोहल्ला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका करिश्मा कस्‍वां ने बताया कि कुल तीन दिन यह प्रतियोगिता खेली जाएगी।

इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बीडी हर्ष और आनंद व्यास को मुख्य निर्णायक तथा भानू आचार्य और कपिल पंवार को सहायक निर्णायक बनाया गया है। आयोजक विद्यालय के खेल प्रभारी राजेंद्र मारू ने खिलाड़ियों को अल्पाहार आदि भी की व्यवस्था की है।

उद्घाटन के अवसर पर विजया आचार्य को अतिथि के रूप में सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बुलाकी हर्ष ने किया। इस प्रतियोगिता में ओपन वर्ग की सीनियर चैंपियन नन्हीं अन्वेषा व्यास, जूनियर जिला विजेता अनन्या सांखला, जूनियर वर्ग के जिले के होनहार खिलाड़ी चेतन खत्री, जैनेम कोठारी, रोहित आचार्य सहित कुल 132 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular