








बीकानेर abhayindia.com लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद भी पूगल रोड़ स्थित मुख्य सब्जी मंडी में लोग संक्रमण का वाहक बन सकते हैं। सब्जी मंडी में हर सुबह 6 से 9 बजे तक तीन घण्टे तक एक ही समय में 250 से 500 व्यक्ति खड़े रहते हैं। कई लोगों के मध्य तो एक इंच की दूरी भी नहीं रहती। थोक विक्रेता, रिटेलर, ठेला चालकों के अलावा शहरवासियों की भीड़ यहां नजर आती है।
कुछ के मुंह पर मास्क होता है तो कुछ वैसे ही एक दूसरे के मुंह में मुंह डालकर भाव-ताव करते नजर आते हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक एक दूसरे से दूरी बनाए रखना यानी सोशियल डिस्टेंसिंग ही अचूक अस्त्र है लेकिन सब्जी मंडी में लोग इसकी परवाह किए बगैर एक दूसरे से सटे हुए खड़े रहते हैं। यह जरुर है कि लोग जल्दी-जल्दी अपना काम खत्म करने में लगे रहते हैं लेकिन एक दूसरे के सम्पर्क में आने की उन्हें कोई परवाह नहीं है।
कोरोना इफेक्ट : गुलाब-जामुन में पड़ी खटाई, पड़ी-पड़ी फट गई रस-मलाई
देशभर में लॉकडाउन अवधि में जरुरी खाद वस्तुओं और मेडिकल की शॉप के खुले के बावजूद लोग परचुनी का सामान और सब्जियां आवश्यकता से ज्यादा खरीदने में जुटे हुए है। ऐसे में प्रशासन की ओर से प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित मात्रा में ही खाद वस्तुएं दिए जाने पाबंदी लगाने की जरुर है।
बीकानेर : अब इन लोगों को गलियों में घुसकर पकड़ेगी पुलिस





