बीकानेर abhayindia.com श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा नगर निगम, बीकानेर के वार्ड सफाई कर्मियों को किया जा रहा काढ़ा वितरण कार्यक्रम चल रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को वार्ड 48, 63, 64 व 65 में रेडिमिक्स काढ़े का वितरण किया गया।
इन सभी वार्डों के पार्षद नंदू जावा, अशोक माली, नुसरत आरा व पारस मारू ने अपने अपने वार्ड के सफाई कर्मियों को काढ़े का वितरण करवाया। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित के मुताबिक सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मोहता रसायनशाला के इस सामाजिक सरोकार की सराहना करते हुए मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।