मुकेश पूनिया/ बीकानेर abhayindia.com तीन साल पहले शहर सोनगिरी कुआं क्षेत्र में पटाखों की अवैध फैक्ट्री और गोदाम में हुई आगजनी का भीषण दंश झेल चुके बीकानेर में अभी हालत ज्यादा बदले नहीं है, शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद अनेक पटाखा कारोबारियों ने मोटी कमाई के लालच में शहर के व्यस्ततम और रिहायशी इलाकों में पटाखों का अवैध भंडारण कर रखा है।
पुख्ता खबर है कि शहर में रानी बाजार वर्का मार्केट, गोगागेट क्षेत्र, सादुल स्कूल रोड़, पावर हाउस, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, तिलक नगर, पटेल नगर, गंगाशहर-भीनासर समेत अनेक रिहायशी इलाकों में लाईसेंसी और गैर लाईसेंसी पटाखा विक्रेताओं ने अवैध भंडारण शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पटाखों के बड़े कारोबारियों ने अपने गोदामों में भी क्षमता से कई गुना ज्यादा भंडारण कर रखा है, जहां आग पर काबू पाने के भी पुख्ता बंदोबश्त नहीं है। सादुल स्कूल क्षेत्र में पटाखों के होलसेल डीलर ने अपनी छोटी सी दुकान में क्षमता से कई गुना ज्यादा पटाखों का भंडारण कर रखा है, इस दुकान में आग से सुरक्षा के कोई खास बंदोबश्त नहीं है, दुकान के आस पास में दो बड़े मार्केट और कपड़ो, स्टेशनी, सौन्दर्य प्रशाधन की दुकानें है।
बीकानेर : गुटखों के गढ़ में फेल हुए सरकारी फरमान
यहां के लोगों का कहना है कि पटाखों की यह दुकान से बड़े खतरा की आंशका के बावजूद जिला प्रशासन ने पटाखों के कारोबारी को अस्थाई लाईसेंस जारी कर रखा है। इसी तरह रानी बाजार का वर्का मार्केट भी पटाखों का सबसे बड़ा और संवेदनशील मार्केट है, रिहायशी मकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बीच वर्का मार्केट किसी भी सूरत में पटाखों की दुकानों और गोदामों के लिये सुरक्षित नहीं है, फिर भी जिला प्रशासन ने इस मार्केट के कई पटाखा कारोबारियों को स्थाई लाईसेंस जारी कर रखे है और कईयों को अस्थाई लाईसेंस जारी करने की तैयारी चल रही है।
राजस्थान : पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र होगी पूर्ण, मंत्री ने दिए निर्देश
जानकारी में रहे कि दीपावली पास आते ही शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों का अवैध भंडारण शुरू हो गया है। अधिक कमाई के चक्कर में लोग सुरक्षा को लेकर नदरअंदाज कर रहवासी इलाकों में चोरी-छिपे पटाखा जमा कर रहे हैं। नगर के बीचोबीच पटाखा व्यापारियों द्वारा अवैध भंडारण किया जा रहा है। आम आदमी की सुरक्षा को ताक पर रखकर रहवासी क्षेत्रों में हो रहे भंडारण के प्रति पुलिस प्रशासन की लापरवाही किसी भी दिन भारी पड़ सकती है। ज्यादातर विक्रेताओं ने बिना लाइसेंस दुकानों मेें पटाखों का भंडाराण करना शुरू कर दिया है। जिनकी अनदेखी के चलते बड़ा धमाका हो सकता है।