








बीकानेर Abhayindia.com वार्ड नंबर 76 कोचरों के चौक में सीवरेज लाइन जाम होने से लोगों का जीना दुभर है। क्षेत्र में सीवरेज लाइन एक अर्से से जाम पड़ी है, दूषित पानी लोगों के घरों में जा रहा है।
इसके बादवजूद जिम्मेवार विभाग बेखबर है। उदासीनता का खमियाजा क्षेत्र के लोगों को झेलना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर कर्मचारी आते हैं और वह सफाई करके चले जाते हैं लेकिन घरों तहखानों में भरा सीवरेज का दूषित पानी लोगों को स्वयं यही निकालना पड़ रहा है। समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है।
क्षेत्रवासियों के अनुसार कोचरों के चौक से पिछली गवाड़ के बीच की लाइन पूरी टूट चुकी है, लोगों ने जल्दी लाइन बदलने की मांग रखी। क्षेत्र के राजेन्द्र कोचर, कन्हैयालाल कोचर और जेठमल कोचर सहित कई लोगों के घरों में दूषित पानी जाने की समस्याा हो रही है।





