








बीकानेर abhayindia.com कोविड की विषम परिस्थितियों में जलदाय विभाग की नाफरमानी के कारण करनी नगर, शिवालिक कॉलोनी, पूजा एनक्लेव, इंद्रप्रस्थ नगर, यूआईटी कॉलोनी समेत अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण त्राहि त्राहि मच गई है।
करणी नगर विकास समिति की ओर से जलदाय विभाग की गफलत के कारण पीने का पानी आपूर्ति नहीं करने को ले कर संपर्क पोर्टल सहित ज़िला प्रशासन को शिकायत प्रेषित की गई है।
समिति के भंवर सिंह शेखावत ने बताया कि होटल करणी भवन पैलेस के पीछे स्थित इन आवासीय कॉलोनियों में जलदाय विभाग ने 20 वर्ष पूर्व छोटे आकार की पाइपलाइन डाली थी उस समय यहां गिने चुने मकान थे लेकिन अब 29 साल बाद सैंकड़ों मकान बन गए हैं और पेयजल की खपत 100 गुना बढ़ गई है जबकि विभाग ने पाइपलाइन नहीं बदली है।उन्होंनें बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 20 साल से सुबह के वक्त एक ही समय मात्र आधे घंटे के लिए पेयजल आपूर्ति होती आ रही है जो किसी स्थिति में पूरा नहीं पड़ता, वर्तमान में 2 दिन से एक बार मात्र आधे घंटे के लिए पानी की आपूर्ति की जा रही है और उसमें भी प्रेसर नहीं होने के कारण घरों में पानी पहुंच ही नहीं पाता।
विकास समिति के भंवर सिंह शेखावत ने बताया कि पानी नहीं आने के कारण घरों में टैंकरों से पानी डलवाया जा रहा है जो बहुत मंहगा पड़ता है।उन्होंने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवम अधीक्षण अभियंता सहित जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि हजारों घरों में आसन्न पेयजल संकट को दूर करने के लिये प्रतिदिन दोनों समय पेयजल आपूर्ति करवाई जाए तथा नियमित पेयजल वितरण किया जाए।
उन्होंने बताया कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव हैं जिनके लिए पेयजल का समयबद्ध वितरण आवश्यक है।समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कल से पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं की गई तो कॉलोनी के निवासी जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।





