








बीकानेर abhayindia.com सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस पर साइंस क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में शाला की छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया व विज्ञान संबंधित प्रश्नों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया।
शाला की प्राचार्य दीपिका सारण ने बताया शाला की साइंस डिपार्टमेंट की सीमा राजपुरोहित के निर्देशन में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया। सारण ने बताया इस क्विज में श्रीनिवास रामानुजन टीम विजेता रही, वहीं उपविजेता होमी जहांगीर भाभा टीम रही।
विजेता टीम के आदित्य राज, विशेष जायसवाल हिमांशी व अर्चिता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य दीपिका सारण ने कहा विज्ञान दिवस के अवसर पर साइंस क्विज के माध्यम से छात्र छात्राओं ने विज्ञान विषय की प्रश्नोत्तरी से अपना व अपने सहपाठियों का ज्ञानवर्द्धन किया। यदि वह सही अर्थों में ऐसा कर पाते हैं तो आज का विज्ञान दिवस मनाना सार्थक होगा।





