







बीकानेरabhayindia.com पुष्करणा सावे के मौके पर बाहरगुवाड़ स्थित रमक-झमक कार्यालय में एसबीआई बैंक की ओर से कैश विनिमय काउंटर लगाया गया था।
इसमें दूसरे दिन मंगलवार तक एक करोड़ 6 हजार रुपए का विनिमय किया गया, इसमें नए नोटों की गड्डियां का वितरण हुआ। इस मौके पर रमक झमक संस्थान की ओर से बैंक के अधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा और मुरली नारायण ओझा ने सक्रिय भागीदारी निभाने वाले लीड बैंक मुख्य प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, एसबीआई पब्लिक पार्क ब्रांच के मुख्य प्रबंधक अश्वनी कुमार शर्मा अम्बेडकर सर्किल ब्रांच के कैश इंचार्ज अरुण आचार्य आदि का अभिनन्दन पत्र,माला व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
राधे ओझा के अनुसार संस्था के मंच पर शुक्रवार और सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का कैश विनिमय काउंटर लगाया जाएगा।



