







बीकानेर abhayindia.com हिन्दू जागरण मंच की ओर से नत्थूसर गेट बहार स्थित किराड़ूओं की बागेची परिसर के कर्णेश्वर महादेव का आज अभिषेक पूजन किया गया। मंच के सदस्यों ने सहस्त्रधारा से महादेव का जलाभिषेक कर प्रस्तावित धर्म यात्रा का विधिवत किया।
हिंदू जागरण मंच जोधपुर प्रांत के महामंत्री जेठानंद व्यास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से अगले माह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकाली जाने वाली धर्मयात्रा एवं आरती की तैयारियों का शुभारम्भ महादेव का अभिषेक कर किया गया। इसके तहत लगातार 108 जल धाराओं से महादेव का अभिषेक किया गया जिसमें हिंदू जागरण के पदाधिकारियों एवं आमजन ने भागीदारी निभाई।
हिंदू जागरण मंच हर वर्ष धर्म यात्रा से पूर्व की तैयारियां के लिए सबसे पहले अभिषेक पूजन करते है। हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास के अनुसार शहर के विभिन्न स्थानों पर हर वर्ष की भांति होल्डिंग, पेम्पलेट, स्टिंगर, बैनर आदि लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। 3 अप्रैल से हिंदू जागरण मंच विधिवत रूप से इस धर्म यात्रा के लिए अपना मुख्य कार्यालय प्रारंभ करेगा।
कार्यक्रम में शैलेष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष बजरंग, महानगर मंत्री अंकित,महानगर उपाध्यक्ष अनिल पुरोहित, मुकेश सुनील, कश्यप, जगबीर, रूपेश आहूजा, चुन्नीलाल, तेजू गहलोत, हरि सिंह, मोनू मोदी,रामचंद्र राठौड, शिव शंकर रंगा,सुशील रंगा, बल्लभ जोशी, जोशी, राज कुमार जोशी, नंद किशोर, मुकेश भदानी प्रमिला, अनिल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



