Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण व सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू करेगा आरएसवी :...

बीकानेर : ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण व सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू करेगा आरएसवी : सीईओ आदित्य स्वामी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा के महत्व दशा और दिशा पर गहन मंथन किया गया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीकानेर के शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूल प्रशासक तथा बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

संवाद प्रारंभ करते हुए आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने कहा कि कोराना महामारी की परिस्थिति में जब सभी ओर लॉकडाउन है विद्यार्थियों की शिक्षा के बारे में गहनता से विचार करना एवं उन्हें पाठ्यक्रमानुसार शिक्षा उपलब्ध करवाना आज विद्यालयों का नैतिक दायित्व है। उन्होने कहा ऑनलाइन एजुकेशन की एक मात्र विकल्प है अत: आज के समय की मांग को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा को रोक एवं प्रभावी बनाने हेतु शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण है। गूगल क्लासरूम, नमस्ते एप्स, ड्यूओ आदि के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए स्क्रीन रिकॉर्डिग सॉफ्टवेयर के संबंध में अपना प्रस्तुतीकरण दिया।

Breaking News….. बीकानेर में कर्फ्यू क्षेत्र में दी जा सकती है ढील

आर एस वी समूह के सी.एम.डी सुभाष स्वामी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की विगत एक माह से आस एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के समस्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की समस्त कक्षाओं में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी है तथा निकट भविष्य में कॉरपोरेट, सामाजिक उत्तरदायित्व व्यवसास में नैतिक और मूल्यपरक शिक्षा आदि पर वेबीनार करवाकर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी उतम विषयवस्तु से अवगत करवाया जाएगा। स्वामी ने बताया कि ऑनलान शिक्षक प्रशिक्षण की योजना भी तैयार कर ली गई है। विविध विषयों पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अगले सप्ताह से किया जाएगा।

4 मई से दो सप्ताह के लिए देश में और बढ़ाया “लॉकडाउन”, हवाई, रेल व सड़क यात्रा…

ऑनलाइन शिक्षा की चुनौतियों पर विचार व्यक्त करते हुए जयपुर से सीए पार्थ मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एक विकल्प अवश्य है लेकिन यह नियमित शिक्षण का स्थान नहीं ले सकता जब कि इसे प्ररेक, रोकच और अधिक इंटरएक्टिव ना बनाया जाए।

बीकानेर : रांका ने श्रमिक दिवस की दी बधाई, बांटे मास्क व सेनेटाइजर

स्वामी आरएन उच्च माध्यमिक स्कूल कि उपप्राचार्या बिन्दु बिश्नोई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है उन्हें की विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं में नियमित रूप से भाग लेने हेतु अपने अभिभावितों को प्रेरित करना होगा। बिश्नोई ने वीडियो लेक्चर्स की गुणवता को सुधारने तथा गूगल किंडल के उपयोग पर अपना तथ्यपरक प्रस्तुतीकरण दिया।

बीकानेर में बाहर से आने वालों को लेकर मंत्री भाटी ने दिए ये निर्देश…. देखें वीडियो

सामाजिक कार्यकर्ता राजगोपान सोनी ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज से पूर्व शिक्षकों और अभिभावकों का पूर्ण प्रशिक्षण समय की आवश्यकता है। आज विद्यालयों को इस पर भी अपना फोकस करना चाहिए। आरएसवी समूह की अकादमिक निदेशक निधि ने ऑनलाइन समस्या समाधान विज्ञान व गणित में न्यूमेरिकल्स को हल करवाने हेतु उपयोगी कंप्यूटर तकनीक पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होने प्राइमरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही सर्जनात्मक एक्ििवटीज करवाने की रूपरेखा भी वीसी में प्रस्तुत की।

बीकानेर : ठेके से लाखों रुपए की शराब उड़ा ले गये चोर

विगत ३० वर्षो से अधिक समय से शिक्षा क्षेत्र से जुड रविन्द्र भटनागर ने विद्यार्थियो के व्यक्तित्व विकास को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि सकारात्मक सोच तािा आत्मविश्वास द्वारा ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार संभव है, उन्होंने विद्यार्थियों के लिए नैतिक एवं साहित्यिक पुस्तकों के ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण पर भी बल दिया।

बीकानेर : कोरोनो के साथ-साथ अब पुलिस को करना होगा गर्मी से भी दो-दो हाथ…

शिक्षा नीरज श्रीवास्तव ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के संचालन पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस अवधि में घर पर रहते हुए ही विभिन्न ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज करने चाहिए।

कोरोना को हराना है : बीकानेर में अब बाहर से आने वालों पर रहेगी पैनी निगाहें…

आरएसवी समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने अवगत करवाया कि समूह शीघ्र ही ऐसे पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का संचालन करते हुए डॉ पुनीत चोपड़ा जो कि आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के ऑनलाइन क्लासेज के प्रभारी है ने सभी का आभार व्क्त किया। इस क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने के लिए अपने पूर्ण योगदान का आवश्वासन भी दिया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया कोरोना यौद्धाओं का सम्मान, ’हैल्पिंग हैण्ड कोविड-19’ गंगाशहर ने उपलब्ध कराया सूखा राशन

बीकानेर : प्लेनेट ऑफ कॉमर्स की शुरू होगी ऑनलाइन क्लासेज, ऐसे होगा पंजीकरण

पीबीएम के कोरोनावीरों के लिए आखिर पहुंचा नाश्‍ता-पानी…

मज़दूर है वो…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular