Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : खस्ताहाल है सड़कें, हालात से खफा विधायक गोदारा का हल्‍ला...

बीकानेर : खस्ताहाल है सड़कें, हालात से खफा विधायक गोदारा का हल्‍ला बोल, प्रदर्शन कर जताया रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर सहित छत्तरगढ, खाजूवाला सहित क्षेत्रों में सड़कों की हालात पतली है। खस्ताहाल सड़कों से गुजरना दुभर हो रहा है। हालात से खफा होकर विधायक सुमित गोदारा ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोला। गांधी पार्क से अपने समर्थकों के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि 3 साल पूर्व स्वीकृत हुई सड़कों का काम अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कई सड़कें तो इतनी खस्ता हाल है कि वहां से निकलना भी मुश्किल है लेकिन अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

विधायक गोदारा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीकानेर से तीन मंत्री होने के बावजूद ना तो शहर और ना ही ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के हालात में सुधार है। सरकार के 3 साल के विकास के दावे पूरी तरह से खोखले हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जब तक उनकी सड़कों का कार्य स्वीकृत आदेश जारी नहीं किए जाते है तब तक नहीं जाएगे। विधायक के साथ आए सभी समर्थकों ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस पर धरना लगाकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव किया। विधायक ने रोष जताते हुए कहा कि पेट्रोल राजस्थान में मंहगा और दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त सड़के जिसके कारण आमजन में भारी आक्रोश व्याप्‍त है।

विधायक गोदारा ने कहा कि मेहराणा फांटा से जैसा यह सड़क 5 किमी ही है परन्तु इस सड़क से लगभग 30 गांव जुड़ते हैं और इस सड़क का कार्य स्वीकृत हुए लगभग 4 वर्ष हो चुके हैं। महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण कार्य बंद है।

यह रखी मांगे

लूणकरणसर कस्बे में विकास पथ का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है बाकी जो 10 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है उसे विभाग अतिशीघ्र पूरा कराया जाए, रुणिया बड़ा बास से शेरेरा – 3 किमी मोलानिया से कतरियासर -5 किमी, बेलासर से सींथलपांच किमी, सड़कों का कार्य भी स्वीकृत है लेकिन कार्य शुरू होकर रुक गए है। यह कांग्रेस सरकार व सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुए है। विधायक सुमित गोदारा के साथ प्रतिनिधि मंडल की हुई वार्ता में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर व मुख्य अभियंता मुकेश गुप्ता के साथ हुई वार्ता में शर्तें स्वीकार की गई।

यह हुए शामिल

धरने में लूणकरणसर पंचायत समिति के प्रधान कानाराम गोदारा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान वेद, भाजपा जिला मंत्री जुगल सिंह, जिला परिषद सदस्य राजू धत्तरवाल, धर्मपाल ज्याणी, राजुदास स्वामी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वां, खिंयेरा सरपंच गोरधन भादू, पूर्व सरपंच खिंयेरा विजय गोदारा, खोखराना पूर्व सरपंच भंवर गोदारा, अजीतमाना पूर्व सरपंच प्रभुराम साइनच, पूर्व सरपंच रेवंतराम खिलेरी, लूणकरणसर पंचायत समिति सदस्य रामनिवास मेघवाल, जितेंद्र गोदारा, राकेश नायक, गोपाल नाथ, बीकानेर पंचायत समिति सदस्य किशन दैया, अर्जुन मेघवाल, रवि शंकर सारस्वत, कतरियासर सरपंच सूरजा राम ज्याणी, जलालसर सरपंच सिकंदर शाह, सरपंच खेताराम मेघवाल, हंसराज जांगू, भानी ज्याणी, मोहन गोदारा, हरिराम मुंड, मांगीलाल सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular