Thursday, April 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : आम रास्‍ते बंद होने से एक दर्जन कॉलोनियों के निवासी...

बीकानेर : आम रास्‍ते बंद होने से एक दर्जन कॉलोनियों के निवासी परेशान, स्‍कूल नहीं जा पा रहे बच्‍चे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ramdev Nagar Bikaner 1
Ramdev Nagar Bikaner 1

बीकानेर abhayindia.com बीते दिनों हुई बारिश ने शहर की करीब एक दर्जन कॉलोनियों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। बारिश के कारण भीनासर, नोखा रोड, रामदेव नगर, मंगलम ग्रीन्‍स, विनायक नगर, रामदेव विहार, मधुबन वाटिका, श्‍याम वाटिका, कस्‍तूरी नगर, अम्‍बे नगर, क्रष्‍णा नगर, किश्‍मीदेसर आदि इलाकों में आम रास्‍ते कीचड से अवरुदध हो गए हैं।

इन क्षेत्रों में निजी स्‍कूलें भी हैं, जिनमें हजारों बच्‍चे पढते हैं, लेकिन रास्‍ते बंद होने के कारण पिछले कई दिनों से बच्‍चे स्‍कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उक्‍त इलाकों में पानी की निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से बारिश का पानी कई दिनों तक आम रास्‍तों पर फैला रहता है। इससे गंदगी के साथ-साथ मच्‍छर पनपने से बीमारियां फैलने की भी आशंका बन रही है।

TN Purohit
TN Purohit

लोगों ने बताया कि आम रास्‍ते बंद होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, इस स्थिति से प्रशासन को अवगत कराए जाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

Ajay Vyas
Ajay Vyas
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular