बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के लघु उद्योग पापड़, भुजिया व मिठाई को प्रोपराईट्री फूड से हटाने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने खुशी जाहिर की है। संघ बीते एक साल से यह मंाग उठा रहा था, अब इन उद्योगों से जुड़े व्यापारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल अभार जताया है। बुधवार को इस संबंध में व्यापारियों की चर्चा हुई। इसमें संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से बीकानेर के पापड़-भुजिया और मिठाई को प्रोपराईट्री फूड से हटाने के लिए राजस्थान के सभी सांसदों, एफएसएसएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखे थे, जिसके जरिए बीकानेर के इन लघु उद्योगों पर छाए संकट को दूर करवाने की मांग उठाई गई थी।
बीते साल एफएसएसएआई के नियम परिवर्तन कर पापड़, भुजिया और मिठाई को प्रोपराईट्री फूड की श्रेणी में डाल दिया था, इससे इन लघु उद्योगों के लाइसेंस स्थानीय स्तर से हटकर दिल्ली स्थानांतरित हो गए थे । बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग को मानते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क कर बीकानेर के लघु उद्योगों की इस समस्या को रखा, र इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इन उद्योगों के लिए नई केटेगरी बनाई।
अब पापड़, भुजिया व मिठाई के लाइसेंस पूर्व की भांति स्थानीय विभाग से जारी होने शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ूू, विनोद गोयल, कुंदनमल बोहरा, मनीष नाहटा, नरेश मित्तल, हरिकिशन गहलोत, के.के. मेहता, सुभाष मित्तल, श्रीधर शर्मा आदि शामिल हुए।