








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक होने और अनियमितताएं पाए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बुधवार को देहात भाजपा की ओर से गांधी पार्क में बैठक करने के बाद कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा गया। इसके जरिए रोष जताया है कि परीक्षा में अनयमितताएं हुई है, इससे करीब २६ लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है।
परीक्षा बीते साल सितंबर में हुई थी, ज्ञापन में आरोप है कि तात्कालीन शिक्षा मंत्री गोविन्द ङ्क्षसह डोटासरा के गैर जिम्मेदार रवैये के कारण प्रश्न पत्र की प्रति सरकारी कर्मचारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपलब्ध कराई गई। अपराधिम मामला होने पर एसओजी ने अनुसंधान किया था, इसमें पेपर लीक होना माना जा रहा है, लेकिन मुख्य अभियुक्त पता नहीं लगा। देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत का आरोप है कि रीट परीक्षा में २८ लाख अभ्यर्थियों के भविष्य को प्रभावित करता है और पेपर लीक को प्रभावित करता है। भारतीय जनता पार्टी इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।





