Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : रांका ने एक हजार मास्क, 100 ऑक्सीमीटर किए वितरित व...

बीकानेर : रांका ने एक हजार मास्क, 100 ऑक्सीमीटर किए वितरित व गौशालाओं में भेजा चारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सेवा कार्य ही भाजपा की पहचान : ओम सारस्वत

बीकानेर abhayindia.com केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भाजपा सरकार के कुल सात वर्ष व द्वितीय कार्यकाल के दो वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा रविवार को एक हजार एन-95 मास्क, 100 ऑक्सीमीटर व चार पिकअप चारा विभिन्न गौशालाओं में दिया गया।

चारे से भरी इन चार गाडिय़ों को बीकानेर प्रभारी ओम सारस्वत ने भाजपा ध्वज दिखा कर रवाना किया तथा एन-95 मास्क व 100 ऑक्सीमीटर वितरण शुभारम्भ किया गया। प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि  सेवा ही संगठन के रूप में पार्टी द्वारा सेवा कार्य किए गए हैं।  सारस्वा ने कहा कि सेवा कार्य ही भाजपा की पहचान है। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रेरणा से लगातार सेवा कार्य जारी हैं। मास्क वितरण, सूखे राशन की पांच हजार किट वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।

 

भाजपा के कुलदीप यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पवन महनोत, ओम राजपुरोहित, शंकरसिंह राजपुरोहित, गौरीशंकर देवड़ा, सत्यनारायण कच्छावा, अजय जाजड़ा, सोनू गहलोत, मनोज पडि़हार, मनोज गहलोत, प्रणव भोजक, आनन्द सोनी, रमेश भाटी, पंकज गहलोत, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, शंभु गहलोत, जगदीश मोदी, तेजाराम राव, आदि उपस्थित रहे।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular