बीकानेर abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया लॉ कॉलेज में 31 जनवरी को सुबह 9 बजेे वार्षिकोत्सव सरगम 2020 का आयोजन किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय के राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में वरीयता सूची मे उच्च स्थान तथा खेलकूद एवं अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनन्त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. भगीरथ सिंह, कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर, सम्मानित अतिथि डॉ राकेश हर्ष सहायक निदेषक कॉलेज शिक्षा, राजस्थान एवं स्वागताध्यक्ष महाविद्यालय की प्रबन्ध कार्यकारीणी के सचिव सुनील रामपुरिया होंगे।
बीकानेर में डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो…
बापू की पुण्यतिथि पर प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरूआत
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वृहद ‘प्लास्टिक मुक्त अभियान‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवको को बताया कि राज्य की समस्त षिक्षण संस्थानों एवं समाज को प्लास्टिक मुक्त करने के रूप में हमें समाज को जागरूक करना चाहिए ।
सरकार के विरूद्ध कर्मचारी संघर्ष की राह पर
प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने महात्मा गांधी के प्रेरणा प्रसंगों के माध्यम से स्वयंसेवको को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अहिंसा से तात्पर्य केवल शारीरिक हिंसा को त्यागना ही नहीं बल्कि मन व वचन से दूसरों की बुराई करना भी हिंसा का ही एक रूप है। अतः युवाओं को गांधी दर्शन को अपने जीवन में चरितार्थ कर राष्ट्र सेवा में आगे आना चाहिए। युवाओं को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता को अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिये प्रेरित किया।
बीकानेर नगर निगम में महापौर के निर्देशों की नहीं हो रही पालना
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए महाराजा गंगासिंंह विश्वविद्यालय के डॉ बिठ्ठल बिस्सा ने कहा कि महात्मा गांधी को याद करने मात्र से ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित नहीं होगी। उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी है जब स्वयंसेवक ‘सादा जीवन उच्च विचार’ के आदर्श को अपने जीवन में अंगीकार करे और अह्म, दुर्भावना, द्वेष जैसी बुराईयों से दूर रहकर, सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाएं ।
बीकानेर : पीबीएम में बुजुर्गों को नहीं हो कोई परेशानी, इसलिए कलक्टर ने दिए ये निर्देश…
एन.एस.एस प्रभारी डॉ रीतेश व्यास ने स्वयंसेवको को ‘‘प्लास्टिक मुक्ति अभियान‘‘ के तहत जीवन में कभी भी प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई तथा श्रद्धान्जलि सभा मे 2 मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सुरेश भाटीया, डॉ शराफत अली, डॉ राकेश धवन, डॉ. प्रिती कोचर, श्याम नारायण रंगा, भरत जाजडा, ईशान नारायण पुरोहित एवं मगन सोलंकी उपस्थित थे।
बीकानेर में आबकारी ने पकड़ा तस्करी की शराब से लदा ट्रक
इससे पूर्व महाविद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की पुजा अर्चना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों का कलम पूजन कर पेन वितरीत किये गये।