








बीकानेर abhayindia.com बाबा रामदेव नगर विकास समिति के प्रबंध कारिणी के चुनाव आयोजित किए गए। इसमें महावीर प्रसाद पारख को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सुरेंद्र डागा को सचिव एवं पंकज शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
यह संस्था बाबा रामदेव कॉलोनी के विकास उत्थान के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर रमेश गहलोत, विजयराज बोथरा, हिंगलाजदान बराहत, लीलाधर सोनी, राजकुमार सुराणा, ओम तंवर व रितेश शर्मा आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।





