Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर रेल मंडल : यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्‍न रेल सेवाओं...

बीकानेर रेल मंडल : यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्‍न रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेल सेवाओं में अलग-अलग श्रेणियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की रही है :-

1. गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.09.22 से 02.10.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक एवं दादर से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 तक 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.22 से 29.09.22 तक एवं कोलकाता से दिनांक 02.09.22 से 30.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.09.22 से 25.09.22 तक एवं पुरी से दिनांक 07.09.22 ये 28.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.09.22 से 26.09.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06.09.22 से 27.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 03.09.22 से 02.10.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

8. गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा में दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.09.22 से 02.10.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

10. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.09.22 से 30.09.22 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 03.09.22 से 01.10.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

11. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 07.09.22 से 28.09.22 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 10.09.22 से 01.10.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

12. गाडी संख्या 14723/14724, भिवानी-कानपुर-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा कानपुर से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

13. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 से तक एवं बठिण्डा से दिनांक 03.09.22 से 02.10.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

14. गाडी संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से दिनांक 01.09.22 से 29.09.22 तक एवं बीकानेर से दिनांक 04.09.22 से 02.10.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

बीकानेर में छात्र संघ चुनाव : मतदान से पहले ही मिल गई जीत, प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर भी हुई साफ…

बीकानेर में अब तक 121 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सहायक कलक्टर न्यायालय में वाद दायर, संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाई…

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी : छात्र संघ चुनाव के लिए आए 12 नामांकन-पत्र, अध्‍यक्ष के लिए सबसे ज्‍यादा, देखें सूची…

बीकानेर में 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सूची जारी, विकसित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश…

बीकानेर : पार्क में घूमने के लिए निकला दुकानदार वापस नहीं लौटा, थाने के पास मिली बाइक…

बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular