










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मदुरई-बीकानेर-मदुरई साप्ताहिक अणुव्रत एक्सप्रेस का चेन्नई एग्मोर से मदुरई तक के समय में बदलाव कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह बदलाव किया है। सीपीआरओ अभय शर्मा ने बताया कि मदुरई-बीकानेर साप्ताहिक अणुव्रत एक्सप्रेस मदुरई से प्रत्येक मंगलवार को 11.45 बजे रवाना होगी, जो शनिवार को 17.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह बीकानेर से मदुरई साप्ताहिक अणुव्रत एक्सप्रेस बीकानेर से प्रत्येक रविवार दोपहर 14.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 18.45 बजे मदुरई पहुंचेगी।
इधर, महाशिवरात्रि मेले के मद्देनजर 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तीन व चार मार्च को ईसरदा स्टेशन पर करने का फैसला किया है। इसमें बीकानेर की दो ट्रेन शामिल है। सीपीआरओ शर्मा ने बताया कि बीकानेर-बिलासपुर तीन मार्च को ईसरदा स्टेशन पर 09.09 बजे आगमन कर 09.11 बजे प्रस्थान करेगी। बिलासपुर-बीकानेर तीन मार्च को ईसरदा स्टेशन पर 20.50 बजे आगमन कर 20.55 बजे प्रस्थान करेगी।
मुकाम में भरेगा फाल्गुन मेला, पांच लाख लोग समाधि पर टेकेंगे मत्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी





