बीकानेर abhayindia.com स्कूल प्रिंट एण्ड ग्राफिक्स टीम के क्रिऐटिव हेड शरद पुरोहित और जावेद उस्ता ने उत्तीर्ण की गूगल द्वारा आयोजित डिजिटल मार्केटिंग परीक्षा।
गत दिनों विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कम्पनी गूगल की ओर से आयोजित फंडामेअंटल आफ डिजिटल मार्केटिंग परीक्षा में बीकानेर के प्रिंट मीडिया फर्म स्कूल प्रिंट एण्ड ग्राफिक्स के क्रियेटिव टीम के हेड शरद पुरोहित जावेद उस्ता ने उत्तीर्ण कर बीकानेर का नाम रोशन किया है।
पुरोहित ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में बीकानेर के युवा वर्ग को सकारात्मक ऊर्जा से कार्य करने के लिए अपार सम्भावनाए है इसी उद्देश्य से आयोजित डिजिटल परीक्षा में उन्होंने सहभागी बन मेहनत की और परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके लिए शुक्रवार को गूगल ने पुरोहित और उस्ता को परिणाम सर्टिफेकेट प्रदान कर शुभकामनाएँ प्रेषित की।
स्कूल प्रिंट एण्ड ग्राफिक्स के निदेशक सुभाष चंद्र पुरोहित ने टीम हेड की इस उपलब्धि पर प्रशंसा अभिव्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की मगंलकामनाए दी । इसी अवसर पर सौरभ पुरोहित, नीरज आचार्य, नरेश आचार्य, मुकुल थानवी, मयंक पुरोहित और पुरे परिवार ने प्रशंसा अभिव्यक्त की ।