Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : गैर जिम्मेदारी की लोक परिवहन बस सेवा, नियमों की नहीं...

बीकानेर : गैर जिम्मेदारी की लोक परिवहन बस सेवा, नियमों की नहीं हो रही पालना, अनाड़ी चालक दौड़ा रहे बसें ! 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

‘ग्रामीण रूटों को बस सेवा से जोडऩे के नाम पर सरकार की ओर से रोडवेज सेवा की तर्ज पर लोक परिवहन बस सेवा शुरू की गई। लोक परिवहन बसों का संचालन शुरू होने से बस संचालकों को तो फायदा मिला, लेकिन यात्रियों को कुछ भी लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा रोडवेज का घाटा भी बढ़ा है’

बीकानेर abhayindia.com जिले में लोक परिवहन बसों में यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। अप्रशिक्षित चालक लोक परिवहन बसों को दौड़ा रहे हैं, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ माह में लोक परिवहन बसों से बीकानेर में कई हादसे हो चुके हैं।

लोक परिवहन बसों से लगातार हो रहे हादसों के बाद भी कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। यह भी पुख्ता खबर है कि जिले में वैध से ज्यादा अवैध तरीके से लोक परिवहन बसों का संचालन हो रहा है। सूत्रों के अनुसार एक ही परमिट पर तीन-तीन लोक परिवहन बसें चल रही हैं। इसके अलावा लोक परिवहन बसों में यात्रियों को सरकारी छूट का लाभ मिल रहा है और न ही यात्रियों की जानमाल के प्रति की इनकी कोई जिम्मेदारी है। ऐसे में सरकारी रोडवेज बस समझकर लोक परिवहन बस में सफर करने पर यात्री खुद ठगा सा महसूस करता है।

मंत्री मेघवाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर से की मुलाकात, टिड्डी द्वारा हुए नुकसान की भरपाई….

जानकारी में रहे कि रोडवेज की ओर से यात्रियों को कई प्रकार से किरायों में छूट प्रदान की हुई है। रोडवेज बसों में यात्रा करने पर गंभीर रोग से ग्रस्त रोगी, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं आदि को किराये में छूट मिलती है, लेकिन लोक परिवहन बसों में यात्रियों को किराये में कोई छूट नहीं दी जा रही है। जबकि लोक परिवहन बसें रोडवेज के बराबर किराया वसूल रही हैं।

बीकानेर : पार्षद बिस्सा को मातृ शोक

इधर रोडवेज को घाटे से नहीं उबरने दे रही निजी बसें

इधर बड़ी तादाद में चल रही निजी बसें रोड़वेज को घाटे से उबरने ही नहीं दे रही। जानकारी के अनुसार नीजि बसों के कारण रोडवेज को प्रतिमाह लाखों रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके चलते कई रोडवेज बसों को बंद करने के साथ रूट में भी कटौती की जा रही है। गहलोत सरकार ने पिछले कार्यकाल में आदेश जारी किया था कि रोडवेज बस स्टैण्ड के आसपास निजी बसों का ठहराव नहीं होना चाहिए।

बीकानेर : गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के लिए करें आवेदन, अंतिम दिनांक …

इस आदेश की पिछले पांच साल में कोई पालना नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि निजी बसें रोडवेज बसों पर भारी पडऩे लग गई। इसी प्रकार भाजपा सरकार में शुरू की गई लोक परिवहन बस सेवा भी रोडवेज के लिए घातक सिद्ध हो रही है। लोक परिवहन के नाम पर एक बस का पट्टा मिला है, लेकिन बसें कई चल रही है। इससे रोडवेज की सवारियां लोक परिवहन की ओर शिफ्ट हो रही है।

बीकानेर : बिजली मीटर पर चल रहे बवाल के बीच कलक्टर ने दिए जांच के आदेश

शहर के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के आगे से निजी बस संचालक यात्रियों का परिवहन करते देखे जा सकते है। यहीं नहीं पुरानी गजनेर रोड, नोखा रोड, गंगानगर रोड पर बने रोडवेज के डिपो सहित निगम के अनेक डिपो के आगे से निजी बस संचालक सवारियों को बैठाकर ले जाते है। रोडवेज में बैठने वाले यात्रियों का बीमा होता है, लेकिन निजी बसों में यह सुविधा नहीं है। साथ ही रोडवेज में कई प्रकार की यात्रा में किराए में रियासत व नि:शुल्क यात्रा का भी प्रावधान हैं। किन्तु निजी बस संचालक तो कई बार यात्रियों को ही दुविधा में डाल देते है। निजी बस संचालकों द्वारा एक सीट पर दो से तीन यात्रियों की बुकिंग की शिकायतें सामने आई है। जिससे यात्रियों में झगड़े की स्थितियां पैदा हो जाती है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular