Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : रसद विभाग की कार्यवाही, अवैध 650 लीटर डीजल जब्त

बीकानेर : रसद विभाग की कार्यवाही, अवैध 650 लीटर डीजल जब्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हरियाणा से अवैध रूप से डीजल लाकर बेचने की सूचना पर रसद विभाग की टीम द्वारा छतरगढ़ में 465 आरडी पर मंगलवार को जब्ती की कार्यवाही की गई। टीम द्वारा 465 आरडी स्थित जयश्री किरयाणा स्टोर पर अवैध रूप से 650 डीजल लीटर एवं 4 नापे, एक मशीन जब्त की गई। मौके से डीजल के तीन सैंपल लिए गए , जिन्हें सक्षम प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया जाएगा।

टीम में जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular