










बीकानेर abhayindia.com श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक आज जिला उद्योग संघ परिसर में पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में हुई।
इस दौरान पदाधिकारियों ने ट्रस्ट के आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष के रूप में पुन: सर्वसम्मति से द्वारकाप्रसाद पचीसिया को अध्यक्ष चुना। साथ ही ट्रस्ट के हित में कार्य करने के लिए एक कमेटी बनाकर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। अध्यक्ष पचीसिया ने ट्रस्ट की ओर से धूमावती माताओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया।
साथ ही बताया कि ट्रस्ट का मूल उद्देश्य धूमावती माताओं की संख्या 100 करना था और ट्रस्ट ने इस लक्ष्य की प्राप्ति कर ली है। वर्तमान समय में बैंकों की घटती ब्याज दरों को देखते हुए ट्रस्ट की सावधि जमा को बढ़ाना आवश्यक हो गया है। ताकि माताओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को यथावत रखा जा सके। नई माताओं को ट्रस्ट से जोड़ा जा सके।
जल्द ही एक कमेटी बनाकर माताओं के आधार कार्ड, बैंक डिटेल एवं मोबाइल नंबर का ब्यौरा ट्रस्ट के रिकार्ड में संकलन करवाने का कार्य किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव विनोद जोशी ने बताया कि धूमावती माताओं को आगामी वित्तीय सहायता 11 अप्रेल तक दे दी जाएगी। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भंवरलाल चांडक ने ट्रस्ट के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नरेश मित्तल, कन्हैयालाल आचार्य, के.के. मेहता, विमल दम्माणी, दाऊलाल खुडिया, राधेश्याम पंचारिया, संजय गोयल, राजेन्द्र खत्री, निर्मल पारख, गौरव मूंधड़ा एवं विशेष आमंत्रित के रूप में वीरेंद्र किराड़ू व किशन मूंधड़ा मौजूद रहे।





