Sunday, May 11, 2025
HometrendingBikaner Power Cut : 26 सितम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में तीन घंटे...

Bikaner Power Cut : 26 सितम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली कटौती रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com दीपावली पूर्व 33 केवी जीएसएस में विद्युत रख-रखाव के लिए 26 सितंबर को विभिन्‍न स्‍थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 07 से 10 बजे तक सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4 कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डों का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10. एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8. करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20 भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, पंचशती सर्किल, मेडिकल सर्किल, ब्रहमाकुमारी सर्किल, हरिजन बस्ती का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

इसी तरह प्रात: 6.30 से 9.30 बजे तक समता नगर, करणी एरिया में बिजली कटौती रहेगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular