








Bikaner. Abhayindia.com 33KV/11 KV जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 20 अक्टूबर को प्रात: 07 से 10 बजे तक विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बिस्सा जी के बाड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर, लाल गढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर., सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, पीबीएम अस्पताल, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, आंखों का अस्पताल, बच्चों का अस्पताल, माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टैंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रेफिक थाना, स्टोर (हॉस्पिटल जीएसएस के सामने), डायलसिस सेन्टर, सुपर स्पेशयलिटि सेन्टर, वीरा सेवा सदन, आंखों का अस्पताल, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती रार्किल, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।





