








Bikaner. Abhayindia.com 33 KV/11 KV जीएसएस के दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 10 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रात: 07 से 10 बजे तक मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियों का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारों का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकंर पान के पास, पीएन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैरू मदिंर, आचार्यों का चौक, उस्तों की बारी, सुथारों की गुवाड, उस्तों का मोहल्ला, लौहार कॉलानी, बड़े भेरू मन्दिर के पास, आडु जी की बारी, सुराना डेयरी के पास, सुनारों का मोहल्ला, उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ों का चौक, हरिजन बस्ती, हरोलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तालाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारों की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह प्रातः 06:30 से 09:30 बजे रामप्रताप भवन, लाल खां मस्जिद, रामपुरा बस्ती गली न 2 से 20 तक, रामपुरा बायपास रोड, गडवालियों का मौहल्ला, भीम नगर, पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, असानियों का चौक तेली बाड़ा, चुनगरों का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सोनगिरी कुआं, जगमण कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।





