Bikaner Abhayindia.com राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। बीकानेर में आज कांग्रेस कमेटी के चारों ब्लॉक की बैठक संपन्न हो गई। इसमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से 11 नेताओं ने अपनी दावेदारी जताते हुए आवेदन जमा कराया है। वहीं, बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से 19 नेताओं ने आवेदन करके दावेदारी जताई है। इस तरह बीकानेर शहर की दो सीटों के लिए अब तक 30 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार…
डॉ. बुलाकीदास कल्ला
अब्दुल मजीद खोखर
नितिन वत्सस
गुलाम मुस्तफा
राजकुमार किराडू
गोपाल पुरोहित
आनंद जोशी
अरुण व्यास
रवि पुरोहित
भीखाराम कडेला
सुभाष स्वामी
बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से दावेदार…
यशपाल गहलोत
बाबू जयशंकर जोशी
मकसूद अहमद
वल्लभ कोचर
शांतिलाल सेठिया
शशिकांत शर्मा
सुनीता गौड़
गजेंद्र सिंह सांखला
सुमित कोचर
अमीन शाह
सलीम कल्लर
संजय आचार्य
गुलाम मुस्तफा
आनंद सिंह सोढा
नागेंद्र पाल सिंह शेखावत
मनोज विश्नोई
शिवरी चौधरी
कर्नल शिशुपाल सिंह
मोहम्मद सलीम सोढा
Rajasthan Politics : कांग्रेस ने टिकटार्थियों के पैनल के लिए जिलों में लगाए प्रभारी, देखें लिस्ट…