Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Politics : पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के 17 नेताओं ने टिकट...

Bikaner Politics : पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के 17 नेताओं ने टिकट के लिए किया आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के 17 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी जता दी है। बीकानेर में बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक होटल रॉयल इन रानी बाजार में हुई, इसमें आज 16 आवेदन आए। इससे पहले एक आवेदन आया था। इस तरह अब तक कुल 17 आवेदन प्राप्‍त हो चुके हैं।

Bikaner Politics : पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के 6 दावेदार आए सामने

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि आज पूर्व बी ब्लॉक की बैठक में बाबू जयशंकर जोशी, वल्लभ कोचर, सुनीता गौड़, गजेंद्र सिंह सांखला, सुमित कोचर, अमीन सल्लीम कलर, संजय आचार्य, गुलाम मुस्तफा, आनंद सिंह सोढा, नागेंद्र पाल सिंह शेखावत, मनोज विश्नोई, शिवरी चौधरी, शशिकांत शर्मा, कर्नल शिशुपाल सिंह, सलीम सोढा ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। वहीं, कल शांतिलाल सेठिया ने अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा को जमा करवाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular