








बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर बाजार में स्थित कान्हा ज्वैलर्स में बीते सप्ताह हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को दबोच लिया है।
आपको बता दें कि कान्हा ज्वैलर्स में गत 19 दिसम्बर को चोरी की वारदात हुई थी। वारदात को अंजाम देने वाले चोर ज्वैलर्स के शटर के ताले तोड कर जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर गंगाशहर थानाप्रभारी रानीदान उज्जवल मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद एसपी योगेश यादव के निर्देशन में वारदात का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की गई। घटनास्थल तथा आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
थानाप्रभारी रानीदान उज्जवल ने बताया कि कैमरों से जुटाए गए फुटेज में दो संदिग्धों का पता चला। पहचान व हुलिये से बिहार क्षेत्र के लग रहे थे। फोटो लेकर उनकी पहचान पुख्ता की गई। इस दौरान पता चला कि आरोपी बिहार के अरहरिया के रहने वाले हैं। इस पर सीआई राकेश, राजाराम विश्नोई और राजाराम मंडा टीम सहित अरहरिया गए और सूझ–बूझ का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों को पकड लिया।





