





बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के मारामारी वाले माहौल के बीच पुलिस महकमे में शुरू हुए तबादलों के दौर में अब बीकानेर में भी जिला पुलिस के कई थानेदारों के तबादलों की सुगबुगाहट चल रही है। ऐसे में जिले में पुलिस महकमे में बड़े बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी होने वाली आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची का इंतजार है। इसके बाद रैंज स्तर पर कई थानेदारों को इधर उधर किये जाने के बाद जिला पुलिस के तबादलों की लिस्ट जारी होगी।
अभी-अभी : बीकानेर में शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग, फायर भी किए…
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तबादलों की भनक लगने के साथ ही जिले में तैनात कई थानेदारों ने अपने मनपंसद थानों में पोस्टिंग के लिये सियासी आकाओं के यहां हाजरी बढा दी है। वहीं, पहले से तैनात कई थानेदार अपनी तबादलों की मार से बचने की जुगत में जुटे हुए है।
बीकानेर : पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए…
खबर यह है कि जिले के ग्रामीण थाने में तैनात करीब तीन थानेदार शहरी थानों में पोस्टिंग के लिये प्रयास कर रहे है। वहीं कई थानेदारों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के कारण भी उन्हे हटाये जाकर नये थानेदारों की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा लंबे समय से थानों में तैनात कई थानेदार भी बदले जाने की संभावना है।
बीकानेर में 2 और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने, एक पीबीएम अस्पताल का…
मनरेगा कार्य की धीमी गति पर कलक्टर ने जताई नाराजगी, देखें वीडियो…
अलर्ट : राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में तीन दिन झुलसाएगी लू





