Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने आज अलसुबह से ही कुख्यात अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें देनी शुरू कर दी। इससे अपराध जगत में हड़कंप सा मच गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार गठित की गई पुलिस टीमों ने गैंगस्टर रोहित गोदारा सहित अन्य हार्डकोर अपराधियों के अनेक जगहों पर दी। इस दौरान 30 हजार रुपए के एक इनामी आरोपी सहित 19 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के विभिन्न संदिग्ध 460 ठिकानों पर रेड देने के लिए 190 टीमें गठित की। इनमें 550 पुलिसकर्मी रहे। एसपी गौतम ने स्वयं अलसुबह पुलिस अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में मौजूद रही और उन्हें कार्यवाहियों को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया।