बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सदर थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए हवाला के एक करोड़ 36 लाख 5 हजार रुपए सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार देर रात जिलेभर में पुलिस नाकेबंदी करवाई गई थी। इस दौरान सदर थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ की अगुवाई में पुलिस टीम ने श्रीगंगानगर चौराहे पर चैकिंग के दौरान एक सफेद कार से बैग में भरे हवाला के एक करोड़ 36 लाख 5 हजार रुपए सहित हनुमान मंदिर नत्थूसर नयाशहर निवासी भवानी प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी राठौड़ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी रुपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
आपको बता दें कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार जिलेभर में हार्डकोर अपराधियों के साथ वारंटियों की भी सरगर्मी के साथ धरपकड़ चल रही है। जिले के सभी पुलिस थानों से वारंटियों को दबोचने का अभियान चलाया जा रहा है।