बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जेएनवी कॉलोनी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के मामले में 20 महीने से फरार ईनामी अपराधी देवीसिंह को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी पूर्व में तीन बार पुलिस को चकमा देकर भाग भी चुका है।
मामले के अनुसार, पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर के प्रकरण में परिवादी मंगतुराम पुत्र जसोदा राम कांजर निवासी नायकों का बास उदासर ने दर्ज कराया आरोपी हरिसिंह व देवीसिंह ने मुझे लोहे के सरिये से जान से मारने कि नियत से जानलेवा हमला कर फरार हो गये थे। उक्त प्रकरण में मुल्जिम देवीसिंह पुत्र अभयसिंह निवासी राजियासर पीएस सालासर पिछले 20 महिने से फरार चल रहा था जिसको आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में विशेष टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने महेन्द्रदत्त शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे डीएसटी टीम को ईनामी अपराधी दस्तियाब करने के निर्देश दिए। आसुचना के अनुसार टॉप-10 व ईनामी अपराधी देवीसिंह को बीकानेर, चुरु, नोखा, नागौर के शराब के ठेकों पर आता–जाता देखा गया है। जिस पर विशेष टीम द्वारा बारीकी से मुल्जिम पर निगरानी रखते हुए उसके पास पहुँचकर उसको दस्तयाब करने की कार्य योजना बनाई क्योंकि पूर्व में मुल्जिम पुलिस टीम को 3 बार चकमा देकर फरार होने मे कामयाब हो चुका था उक्त तथ्य को ध्यान रखते हुए पिछले कई दिनों से विशेष टीम के सदस्यों द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुए बीकानेर चुरु, नागौर जिले के छिपने के ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी गई। देवीसिंह पर सालासर, जेएनवीसी, कोतवाली बीकानेर, सुजानगढ, चुरु मे अलग–अलग धाराओं में कुल 7 प्रकरण दर्ज हैं।
टीम में ये रहे शामिल…
1. सुभाष बिजारणियां प्रभारी डीएसटी 2. महेन्द्रदत्त शर्मा़ पु.नि. 3. रामकरण सिंह,
सउनि, 4. कानदान सांधू एचसी 5. रोहिताश भारी एचसी 22 6. दीपक यादव एचसी 7. राकेश कानि 8. लखविन्द्र कानि. 9. वासूदेव कानि. 9. देवेन्द्र कानि. 10. योगेन्द्र कानि
आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च से…
खेल डेस्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) का शेड्यूल जारी हो गया है। यह टी-20 लीग 26 मार्च से शुरू होगी। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टी-20 लीग के मौजूदा सीजन से 10 टीमें उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिलेगा। लीग राउंड के 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे। लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को खेला जाएगा।
शेड्यूल के अनुसार, 27 मार्च रविवार को 2 मुकाबले होंगे। पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी। वहीं, शाम को डीआई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने–सामने होंगे। 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना है। केएल राहुल के पास लखनऊ की जबकि, हार्दिक पंड्या के पास गुजरात की कमान है।
राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!