







बीकानेर abhayindia.com जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने 15 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले किए है। इनमें 5 थानाधिकारी भी शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, नयाशहर पुलिस थाने में तैनात गुरमैल सिंह को जसरासर थानाधिकारी, गुलाब नबी को पुलिस लाइन से सेरूणा थानाधिकारी, विकास बिश्नोई को कोलायत थानाधिकारी, संदीप कुमार को नापासर थानाधिकारी तथा सुरेन्द्र कुमार को छत्तरगढ़ थानाधिकारी लगाया गया है। इसी तरह नापासर पुलिस थानाधिकारी सुमन पडिहार व कोलायत थानाधिकारी जगदीश सिंह को सदर पुलिस थाने तैनात किया गया।
देखें सूची :-








