Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : फुटबॉल में दिखाया खिलाडिय़ों ने दमखम, मुरलीधर स्मृति प्रतियोगिताएं...

बीकानेर : फुटबॉल में दिखाया खिलाडिय़ों ने दमखम, मुरलीधर स्मृति प्रतियोगिताएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर पुरोहित स्मृति जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सोमवार को तीसरे दिन फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई।सचिव गोविंद पुरोहित ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के प्रयोजन चल रही प्रतियोगिता में आज फुटबॉल के क्वाटर फाइनल मैच खेले गए।

आयोजन से जुड़े फुटबॉल कोच नारायण बिस्सा ने बताया कि सोमवार को पहला मैच आजाद एफसी,दूसरा वृंदावन एफसी, तीसरा नैनिताल एफसी, चोथा एसफए, पांचवा विक्ट्री क्लब, छठा पवन एफसी, सातवां एमएसआर और आठवां एमएमआईएस टीमों ने जीता। सभी विजेता टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। आयोजन के मोके पर पूर्व इंडिया प्लेयर विक्रम सिंह शेखावत और विक्रम सिंह राजवी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समिति के शंकर बोहरा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से मैच शुरू होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular