Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर : तो कल नहीं मिलेगा पेट्रोल, अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा,...

बीकानेर : तो कल नहीं मिलेगा पेट्रोल, अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा, पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बायोडीजल के नाम पर नकली व अवैध कैमिकल की हो रही बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ संघ ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।

Attachments area
Preview YouTube video बीकानेर में सोमवार से बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, संगठन ने किया निर्णय

रविवार को एक होटल में हुए संवाददाता सम्मेलन में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते लंबे समय से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं हाईवे पर अवैध रूप से बायोडीजल के नाम पर नकली बनावटी एवं मिलावटी तेल क खुलेआम बिक्री हो रही है। यह अवैध बायोडीजल के नाम से बेचा जा रहा है। अध्यक्ष सुरपत ङ्क्षसह राजवी ने बताया कि प्रदेश में दरों की असमानत है, सरकर और कंपनी को मिलकर दरों में समानत करें। हड़ताल का निर्णय जनता के फायदे के लिए ही किया गया है, यदि दरों में समानता रहेगी, तो जनता को भी फायदा होगा। राजीव ने कहा कि पेट्रोल पंप पर सोमवार को केवल आपतकालीन सेवा(एम्बुलेंस) को ही पेट्रोल देंगे, बाकि किसी भी तरह की गाडिय़ों को हड़ताल में पेट्रोल नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि पूरे बीकानेर संभाग के पेट्रोल पंप संचालक इस हड़ताल में शामिल रहेंगे।

अवैध की कीमत 70 रुपए…

संघ के पवन बोहरा ने बताया कि इस अवैध तेल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर है, इसके कारण सभी पेट्रोल पंप की सेल लगभग 50 प्रतिशत कम हो गई है। यही नहीं जिले में अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, फ्यूल ऑयल, पैरफिन ऑयल, पैराफिन, फर्नेस ऑयल, हेवी वाइट ऑयल, सॉल्वेट, इंडस्ट्रियल की रोकथाम एवं जांच कराई जाने की दरकार है। साथ ही सरकारी तेल कंपनी के अधिकारियों को कानून में प्रावधान है कि वह किसी का भी सैंपल लेकर जांच कराने भेज सकते हैं। संगठन मांग करता है कि जहं भी अवैध डीजल और बायो डीजल की बिक्री हो रही है, वहां से नमूने संकलित करें और सील बंद कर एफएसएल और सरकारी तेल कंपनियों की तेल में जांच कराए एवं सेम्पल गलत पाए जाने पर कठोर कार्रवाई कराई जाए। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में और पंजाब में पहुंचकर बिक रहा है। रिटेल में ये नकली और अवैध कैमिकल व मिनरल ऑयल 70 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से जिले के पेट्रोल पंप पर बिक्री आधी हो गई है।

नहीं हुई सुनवाई….

संगठन के पादधिकारियों के अनुसार कई बार इस मांग को लेकर आवाज उठाई लेकिन अभी तक किसी तरह का सकारात्मक पहल सरकार की ओर से नहीं हुई, ऐसे में अब हड़ताल का निर्णय लेना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों में जिले में ऐसे बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए हैं जो बॉयोडीजल की आड़ में नकली और अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, पैराफिन आदि अवैध तरीके से बेच रहे थेे। पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान हजारों लीटर अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, पैराफिन, फर्नेश ऑयल बरामद भी किया है।

यह रहे मौजूद…

संवाददाता सम्मेलन में महासिचव अनिरुद्ध दाधीच, शंकरलाल सारण, अमित शर्मा, सुमित घुस्सा, अमित सांखला, पवन चांडक, वरुण लेकर, अनिल धारणिया, वेदान्त शर्मा व ने विचार रखे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular