Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर निगम चुनाव : प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले कार्मिकों को ले...

बीकानेर निगम चुनाव : प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले कार्मिकों को ले जाने होंगे ये दस्तावेज़, प्रशिक्षण शुक्रवार से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com निकाय चुनाव-2019 के लिए नगर निगम बीकानेर क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र पर 16 नवम्बर को मतदान होना है। प्रशासन द्वारा मतदान दल गठित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

मतदान दल नियुक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी अजीत सिंह राजावत ने बताया कि निगम चुनाव के लिए कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी अनुक्रम में मतदान दल कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण राजकीय डूंगर काॅलेज में 8 नवम्बर से 13 नवम्बर को चित्रकला भवन एवं प्रताप सभागार में पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन सभी कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण व रवानगी 15 नवम्बर को पाॅलिटेक्निक काॅलेज से तय की गई है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : शुक्रवार इतने बजे तक होंगे नाम निर्देशन वापस

उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले कार्मिक परिचय पत्र हेतु अपना एक फोटो अपने साथ लाएगें। नगर निगम क्षेत्र के मतदाता होने पर कार्मिक अपने साथ मतदाता विवरण जिसमें उसका वार्ड, भाग संख्या एवं क्रम संख्या अंकित हो, जरूर साथ लाएं, ताकि उनको डाक मतपत्र जारी किया जा सके। प्रथम प्रशिक्षण हेतु प्रतिदिन 480 कार्मिकों का प्रशिक्षण विभिन्न कक्षों में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों के परिचय पत्र तहसीलदार द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर ही बनाए जायेंगे और कार्मिकों को ये परिचय पत्र द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान दिए जायेंगे।

….तो प्रत्याशियों को महंगी पड़ जाएगी इन नियमों की अवहेलना

बीकानेर : शहर में चुनावी दंगल के बीच चोरों ने मचाई धमचक

बीकानेर नगर निगम चुनाव : पिछली बार से दुगुना हाईटेक हुआ प्रचार का तरीका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular