Saturday, January 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : शिविर में जारी हुए पट्टे, परिवहन विभाग ने जारी किए...

बीकानेर : शिविर में जारी हुए पट्टे, परिवहन विभाग ने जारी किए 59 पास…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाल बड़ी में शिविर आयोजित हुआ।

शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत राज विभाग की ओर से आवासीय पट्टे 35 जारी कर वितरण किए। समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से वृद्धाअवस्था 2, मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन के 45, एकल नारी सम्मान पेंशन 12, विशेष योग्यजन पेंशन 1, विधवा पेंशन के 1 प्रकरण से लोगो को जोड़ा,पालनहार योजना से 6 व्यक्ति को जोड़ा।

राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने नामान्तकरण के 270, राजस्व अभिलेख, खातों का शुद्धिकरण के 170, खाता विभाजन 42 प्रकरण से 89 लाभान्वित, सीमाज्ञान के 19 प्रकरण प्रतिलिपि 273,रास्ते के 18 प्रकरण किये गए। उन्होंने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन विभाग ने 59 पास जारी किये। चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 के पहली डोज 31 दूसरी डोज के 58 टीके लगाए गए व मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र 196 प्रकरण का निस्तारण किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया बताया महिला एवं बाल विकास की ओर से बेटी जन्म उत्सव एवं गर्भवती महिला की गोद भराई धूमधाम से मनाई।

शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन के. एल. सोनगरा, तहसीलदार उपनिवेशन गजनेर शिव प्रसाद गौड़,बीकानेर राजस्व तहसीलदार कालू राम,ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी देवी, विकास अधिकारी पंचायत समिति दिनेश चंद मिश्रा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular